सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें। - Swastik Mail
Breaking News
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।

सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।

 सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।
Spread the love

सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।

(नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व पूरे विश्व में 25 नवंबर को मनाया जा रहा है)

उत्तराखंड, (देहरादून) बुधवार, 19 नवंबर 2025

सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा की बैठक चखुवाला कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सयोजक कुलदीप सिंह ललकार द्वारा की गई वही कार्यक्रम में बोलते हुए कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि पूरा विश्व हिन्द की चादरगुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शहीदी पर्व को 25 नवंबर 2025 में मनाया जा रहा है, जबकि सरकारी स्तर पर इसका अवकाश 24 नवंबर 2025 है, समूह सिख जथे बंदिया व सिख संगत व राष्ट्र वादी सिख मोर्चा केंद्र व समस्त राज्य सरकारों से मांग करती है कि जन भावनाओं व धार्मिक भावनाओं का सम्मान कर इसका अवकाश 24 नवंबर के स्थान पर तत्काल 25 नवंबर किया जाये।

सरकार जन भावनाओं व धार्मिक भावनाओं को भली भाति समझेगी वही अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने कहा कि तत्काल सरकार को इसका सज्ञान लेकर 25 नवंबर का अवकाश घोषित करना चाहिए।

इस अवसर पर डी पी सिंह, तलवेन्दर सिंह, गुरजीन्दर सिंह आनंद, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह रेयात, जगजीत सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कक्कर आदि मौजूद थे

Related post

error: Content is protected !!