सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।
सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।
(नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व पूरे विश्व में 25 नवंबर को मनाया जा रहा है)
उत्तराखंड, (देहरादून) बुधवार, 19 नवंबर 2025
सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा की बैठक चखुवाला कार्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सयोजक कुलदीप सिंह ललकार द्वारा की गई वही कार्यक्रम में बोलते हुए कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि पूरा विश्व हिन्द की चादरगुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शहीदी पर्व को 25 नवंबर 2025 में मनाया जा रहा है, जबकि सरकारी स्तर पर इसका अवकाश 24 नवंबर 2025 है, समूह सिख जथे बंदिया व सिख संगत व राष्ट्र वादी सिख मोर्चा केंद्र व समस्त राज्य सरकारों से मांग करती है कि जन भावनाओं व धार्मिक भावनाओं का सम्मान कर इसका अवकाश 24 नवंबर के स्थान पर तत्काल 25 नवंबर किया जाये।
सरकार जन भावनाओं व धार्मिक भावनाओं को भली भाति समझेगी वही अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने कहा कि तत्काल सरकार को इसका सज्ञान लेकर 25 नवंबर का अवकाश घोषित करना चाहिए।
इस अवसर पर डी पी सिंह, तलवेन्दर सिंह, गुरजीन्दर सिंह आनंद, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह रेयात, जगजीत सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कक्कर आदि मौजूद थे