तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान लगातार जारी।
(द न्यू ब्लॉसम स्कूल ने दर्ज की 9/ 0 से शानदार जीत)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 18 नवंबर 2025
तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतरविद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के खिलाड़ियों का विजय अभियान को लगातार जारी रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी टीम सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी को एक तरफा मुकाबले में 9 0 से पराजित किया।
यहां सहस्त्रधारा रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत पहला मैच न्यू दून ब्लॉसम स्कूल और सेंट जॉर्ज कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें द न्यू ब्लॉसम स्कूल ने 9 0 से विपक्षी टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरे मुकाबले में दून इंटर नेशनल स्कूलl ने मां आनंदमई स्कूल ऋषिकेश को 1-0 से हराया।
एक अन्य मुकाबले में मां आनंदमई स्कूल ऋषिकेश ने विन हिल ग्लोबल स्कूल को 4 0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए।
खेल के मैदान में आज खिलाड़ियों की जबरदस्त प्रतिभा तथा उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार निर्देशक उमा चौधरी सिद्धार्थ चौधरी चंद्रिका प्रधानाचार्या दीपाली सिंह आयुष मित्तल साहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।