टूर्नामेंट का फाइनल मैच हिम ज्योति स्कूल और द हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच हिम ज्योति स्कूल और द हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया।
(द हेरिटेज स्कूल को पराजित कर हिम ज्योति स्कूल ने जीता वॉलीबॉल खिताब)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 18 नवंबर 2025
चौथा जॉन जे. सूकियास मेमोरियल अंतर-विद्यालय वरिष्ठ बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025-2026 मै हिम ज्योति स्कूल की टीम ने मेजबान द हेरिटेज स्कूल की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
न्यू रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल के परिसर में टूर्नामेंट का फाइनल मैच हिम ज्योति स्कूल और द हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया।
द हेरिटेज स्कूल ने टॉस जीतकर हिम ज्योति स्कूल को पहले सर्विस करने का मौका दिया।
दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अंततः हिम ज्योति स्कूल को 2-0 के निर्धारित स्कोर के साथ विजेता घोषित किया गया।
टूर्नामेंट का समापन उपविजेता और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। सभी प्रतिभागी टीमों के प्रशिक्षकों और मैच के रेफरी को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर द हेरिटेज स्कूल की विद्यांजलि सिलस्वाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ और हिम ज्योति स्कूल की प्रियांशी खेतवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अंजू त्यागी और विद्यालय की काउंसलर चारु चौधरी ने सभी के प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी काउंसलर चारु चौधरी पारधनाचार्य डॉ अंजू त्यागी एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।