उत्तर भारत में संगठन विस्तार के लिए योग्य हाथों में जिम्मेदारी को सौंपा गया।
उत्तर भारत में संगठन विस्तार के लिए योग्य हाथों में जिम्मेदारी को सौंपा गया।
(उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं डॉ. श्रीकांत शिंदे का युवा सेना उत्तराखण्ड की ओर से हृदयपूर्वक आभार)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 18 नवंबर 2025
उप-मुख्यमंत्री आदरणीय एकनाथ शिंदे जी एवं आदरणीय डॉ. श्रीकांत शिंदे जी का समस्त उत्तराखण्ड परिवार तथा युवा सेना उत्तराखण्ड की ओर से हृदयपूर्वक आभार।
नेतृत्व ने उत्तर भारत में संगठन को और मजबूत व संगठित रूप देने हेतु एक योग्य, कर्मठ व सक्रिय नेता को संगठन अध्यक्ष – उत्तर भारत, महाराष्ट्र राज्य का दायित्व सौंपकर अत्यंत सकारात्मक संदेश दिया है। इस निर्णय ने उत्तर भारत के शिवसैनिकों में नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया है।
साथ ही, आदरणीय राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तर भारत समन्वयक को अतिरिक्त दायित्व प्रदान कर संगठन को नई गति और दिशा देने का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
उत्तराखण्ड युवा सेना का कार्यक्रम
इस ऐतिहासिक निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की युवा सेना (शिवसेना) के सदस्यों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर संगठन के प्रति अपने उत्साह, आस्था और संकल्प का प्रदर्शन किया। जलाभिषेक कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नेतृत्व के प्रति आभार जताया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
प्रदेश अध्यक्ष सागर रघुवंशी ने कहा कि नेतृत्व द्वारा उत्तर भारत में संगठन विस्तार के लिए योग्य हाथों में जिम्मेदारी सौंपा जाना यह दर्शाता है कि पार्टी उत्तराखण्ड और समूचे उत्तर भारत में मजबूत संगठनात्मक संरचना की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। यह निर्णय शिवसैनिकों के मनोबल को बढ़ाने वाला है और आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे।
उत्तराखण्ड महानगर इकाई की ओर से महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट,महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा है कि नेतृत्व द्वारा दिया गया यह विश्वास हमारे लिए गर्व की बात है और उत्तराखण्ड युवा सेना संगठन पूरी निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम के साथ इन दायित्वों को निभाएगी
महानगर सचिव मनोज रावत, गुरमीत चौहान, राहुल कुमार, आलोक कुमार, राहुल पासवान, सुमित कुमार, बिट्टू कुमार, आशीष रावत कुनाल कन्नौजिया रोहित कुमार आकाश रघुवंशी अतुल प्रजापति तथा अन्य शिवसैनिककार्यक्रम में उपस्थित रहे।