Breaking News

भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत जनपद चमोली के 50 एनसीसी कैडेट्स को 14 से 20 नवंबर तक आपदा प्रबंधन की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत जनपद चमोली के 50 एनसीसी कैडेट्स को 14 से 20 नवंबर तक आपदा प्रबंधन की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Spread the love

भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत जनपद चमोली के 50 एनसीसी कैडेट्स को 14 से 20 नवंबर तक आपदा प्रबंधन की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

(आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखड एवं जिलाधिकारी के निर्देशन पर)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार , 14 नवंबर 2025

भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखड एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद चमोली के 50 एनसीसी कैडेट्स को 14 से 20 नवंबर तक ओल्ड बुचडी गढ़ी कैंट में आपदा प्रबंधन की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे आपदा प्रबंधन, आपदा अधिनियम 2005 आपदाओं से तैयारी, भूकंप से सुरक्षा, भूस्खलन, बाढ़, त्वरित बाढ़, सूखा की जानकारी, फर्स्ट एड की जानकारी, केमिकल, न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल डिजास्टर की जानकारी, रोड सेफ्टी, रस्सी की गांठे तथा रस्सी को लपेटना, गहरी खाइयो में चढ़ना उतरना, नदियों को पार करने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना, सैटेलाइट फोन का उपयोग, आग का प्रबंध करना, जंगल की आग का प्रबंध करना, पेशेंट को स्टेचर में शिफ्ट करना, किसी भारी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान में हस्तांतरित करना आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा के दौरान प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में अपनी भूमिका निभाना है, जिससे त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा सकेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का संचालन ’आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील सिंह कैन्तुरा एवं किशन राजगुरु, मास्टर ट्रेनर युवा आपदा मित्र तथा एनडीआरएफ से भास्कर मेहंदी एवं अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। आयोजन के दौरान एनसीसी की ओर से कर्नल राजेश रावत, सूबेदार समर सिंह, सूबेदार जगदीश सिंह, हवलदार वीरेंद्र, हवलदार ललित, हवलदार साजिद अली, हवलदार अजय तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून की ओर से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!