Breaking News

पति शराब पीकर करता है पत्नी और बेटी से हिंसा; पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार।

 पति शराब पीकर करता है पत्नी और बेटी से हिंसा; पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार।
Spread the love

पति शराब पीकर करता है पत्नी और बेटी से हिंसा; पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार।

(पति ने पत्नी व बेटी को आग लगाकर जान से मारने का किया प्रयास; डीएम दर्ज करवाई आनलाईन एफआईआर)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार ,  12 नवम्बर 2025

जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में पति द्वारा प्रताड़ित महिला हेमलता ने पंहुच डीएम सविन बसंल से गुहार लगाई कि उनका पति अद्वैसैनिक बल में कार्यरत तथा पति रोज शराब पीकर मारपीट करता है। एक दिन पति ने उनको एवं उनकी 10 वर्षीय बेटी को जलाने तथा तेजाब डालने का प्रयास किया है। उन्होंने पति से जान की सुरक्षा तथा जीवनयापन खर्चा दिलाने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने तत्काल आनलाईन प्राथिमिकी दर्ज कराते हुए प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी के सम्मुख कई ऐसे प्रकरण आर रहे जिनमें परिजनो, पुत्रों, पत्नी पड़ोसियों द्वज्ञरा प्रताड़ित किया जा रहा है तथा सुनवाई नही हो रही ऐसे प्रकरणों पर आनलाईन एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही इनको मॉनिटिरिंग भी किया जा रहा है। जनता दर्शन में भी इस प्रकार 5-7 प्रकरण पंहुच रहे है। अब तक 110 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं ।

Related post

error: Content is protected !!