8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में लगेगी आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।
8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में लगेगी आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।
(no profit no loss पर होगी उत्पादों की बिक्री)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 07 नवंबर 2025
8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में दयालबाग, आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी cum बिक्री का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रदर्शनी no profit no loss आधार पर आयोजित की जा रही है। इसमें देशभर में निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे बेडशीट, वस्त्र, बिना रसायन वाले साबुन एवं शैम्पू, आयुर्वेदिक औषधियाँ, बैग आदि प्रदर्शित एवं बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे।
8 और 9 नवम्बर को लगने वाली यह प्रदर्शनी नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी।
इस प्रदर्शनी में माननीय श्री खजान दास जी, विधायक राजपुर 8 नवम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे।