उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।
उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।
(अपनी सहजता और समझदारी का परिचय देते हुए ₹12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर, पूरे उत्तराखंड का नाम किया रोशन )
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 05 नवम्बर 2025
आज उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC-17) के जूनियर स्पेशल एपिसोड में अपने शानदार ज्ञान और आत्मविश्वास से ₹12 लाख 50 हजार रुपये पुरस्कार जीतने वाली उत्तराखंड की नन्हीं प्रतिभा एंजल नैथानी के घर मालदेवता केसर वाला देहरादून उनके निवास स्थान पर उनका सम्मान करने के लिए पहुंचे।
उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने एंजल नैथानी का सम्मान करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी अध्यक्ष राजू वर्मा ने और संस्थापक ट्रस्टी कोषाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह ने ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह भेंट किया।संस्थापक ट्रस्टी महासचिव राकेश शर्मा और संस्थापक ट्रस्टी उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने ट्रस्ट का सम्मान पत्र भेंट किया।
एंजल नैथानी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC-17) के जूनियर स्पेशल एपिसोड में अपने शानदार ज्ञान और आत्मविश्वास से न केवल ₹12 लाख 50 हजार रुपये जीते, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
एंजल ने देश के सबसे लोकप्रिय क्विज़ शो में हॉट सीट पर बैठकर महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब बड़ी सहजता और समझदारी से दिए। शो के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर सभी का दिल जीत लिया।
एंजल वर्तमान में देहरादून के सहस्रधारा रोड स्थित एक निजी विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा हैं। वह अपने परिवार के साथ मालदेवता के केसरवाला गांव में रहती हैं। उनके पिता मुकेश कुमार नैथानी उत्तराखंड सचिवालय के राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं जबकि माता प्रीति नैथानी गृहिणी, बड़ी बहन वंशिका नैथानी स्नातक में अध्ययनरत हैं।
संस्थापक ट्रस्टीयो ने एंजल नैथानी वह उनके परिवार को जीत की शुभकामनाएं दी एवं एंजल के उज्जवल भविष्य की कामना की सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्ष राजू वर्मा महासचिव राकेश शर्मा उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट एवं कोषाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे