Breaking News

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटे उपहार।

 दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटे उपहार।
Spread the love

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटे उपहार।

(धूमधाम से मनाया दीपावली मिलन कार्यक्रम)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 08 अक्टूबर 2025

आज दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के समाचार पत्र विक्रेता सिटी बैंकट हाल में एकत्रित हुए। सभी ने एक दूसरे को दीपावली के शुभ अवसर पर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के समाचार विक्रेताओं ने यूनियन के हित में अपने विचार रखें।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जब हम सभी संगठित होकर रहेंगे तभी हम अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी ललित जोशी ने कहा कि जिस प्रकार हम दीपावली पर अपने घर की साफ सफाई करके अपने घर से गंदगी निकालते हैं उसी प्रकार हमें अपने अंदर से भी गलत विचार को मिटा कर अपने को साफ करना पड़ेगा।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल और राकेश शर्मा ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दी।

आज के कार्यक्रम में अनिल सोनी, प्रदीप रतूडी, योगेश अरोडा , राजेश, अशोक कुमार राजकुमार, कैलाश बिष्ट ,संजय सिंह रावत ,प्रमोद कुमार ,हरीश कुमार,राजेश शूद,भूपेन्द्र जोशी,मौ० अफजल, राकेश खरो, फतेह बहादुर प्रजापति प्रमोद कश्यप नीरज खुराना,हरीश राम आर्या, नन्हू साहू, राम प्रकाश,मनोज गैरोला,,मौ० शाहनवाज,मोहन सिंह कठैत कुलबीर सिंह रावत, संजय सोनी,हितेष डावरा,सतीश अरोडा,तरसेम मनीकान्त गुप्ता, रंजीत सिंह रावत,मुकेश मित्तल, जगदीश प्रसाद तिवारी , हरीश खुराना, यशपाल धवन, प्रेम धवन,सुनील रावत,श्याम किशोर नौटियाल,आशीष अग्रवाल, पंकज पंवार, गौरव जौहर, वसीम अहमद रवि किरन सिंह, हिमांशु बिष्ट,सोहन लाल डोभाल,अनूप सिंह रावत,संजीव कुमार, राजेश शर्मा,अभिमन्यु शुक्ला,प्रवीन सिंह,कृष्णा चौहान,राकेश रावत, राकेश जोशी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!