तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का आयोजन 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित होगा। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों/कैम्पों की समीक्षा बैठक आयोजित की।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा की हत्या, SIR के ज़रिए वोट चोरी और नेशनल हेराल्ड में राजनीतिक बदले की साज़िश पूरी तरह बेनकाब।वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।अपर्ण संस्था द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यकम हेतु लाया गया।देहरादून में 20 से 28 दिसंबर 2025 तक रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का आयोजन 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित होगा।

 तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का आयोजन 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित होगा।
Spread the love

तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का आयोजन 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित होगा।

(इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार,  23 सितंबर 2025

वीर गोर्खा कल्याण समिति देहरादून द्वारा तीन दिवसीय गोर्खा दशै दिवाली सांस्कृतिक महोत्सव एवं राजकीय मेला 2025 का आयोजन महेंद्र ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक चलेगा एवं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह जानकारी वीर गोरख कल्याण समिति द्वारा गौतम कुंड, चंद्रमणि मंदिर में आयोजित एक बैठक में दी गई, जिसमें वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हम गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव 2025 का आयोजन 31अक्टूबर से 02 नवम्बर तक करने जा रहे हैं, इस आयोजन का पिछले साल से बेहतर तैयारी की जा रही है, 2024 में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा गोर्खा दशै दिवाली महोत्सव को उत्तराखंड का एक राजकीय मेला घोषित किया गया था एवं इस साल राजकीय मेला की तैयारी बड़ी धूमधाम से की जा रही है। उत्तराखंड के लोगों को हर वर्ष की भांति इस साल भी मेघालय, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, असम के साथ – साथ गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी एवं नेपाली संस्कृति की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी! वहीं यहां पर विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए जाएंगे जहां पर देहरादून के लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं एवं अपनी मनपसंद खरीदारी भी कर सकते हैं।

वही देहरादून के लोगों के लिए हम नेपाल की सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी आयोजन कर रहे हैं जिसमें नेपाल की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आपको नेपाल की संस्कृति एवं संस्कार से परिचित कराएंगे।

बैठक में समिति के अध्यक्ष कमल थापा, संरक्षक ई० मेख बहादुर थापा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तामाड, कोषाध्यक्ष टेकु थापा, सचिव- देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दीवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरूगं, सदस्य यामु राना, सोना शाही, पूरन थापा बुद्धेश राई, बबिता गुरुंग एवं मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!