सेवा पखवाडे पर पर्यटन विभाग उत्कृष्ट होम स्टे का चयन कर पुरस्कृत करेगा।

सेवा पखवाडे पर पर्यटन विभाग उत्कृष्ट होम स्टे का चयन कर पुरस्कृत करेगा।
(22.09.2025 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन प्रेषित की जानी थी जिसे 24.09.2025 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन प्रेषित किया जा सकता)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 22 सितम्बर 2025
जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पर्यटन विभाग, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में संचालित होम स्टे का चयन कर पुरूस्कृत किया जाना है।
जनपद देहरादून के होम स्टे संचालक उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जनपद देहरादून के लिंक https://forms.gle/z32GEzj3sU1rFsg36 पर
प्रविष्टि दिनांक- 22.09.2025 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन प्रेषित की जानी थी जिसे 24.09.2025 की मध्य रात्रि तक ऑनलाईन प्रेषित किया जा सकता है। चयनित होम स्टे के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।