आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे बहुउद्देशीय शिविरों/कैम्पों की समीक्षा बैठक आयोजित की।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा की हत्या, SIR के ज़रिए वोट चोरी और नेशनल हेराल्ड में राजनीतिक बदले की साज़िश पूरी तरह बेनकाब।वार्षिक खेलकूद की विभिन्न स्पर्धाओं के नन्हें मुन्ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।अपर्ण संस्था द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की राजी जनजाति के 10 युवक-युवतियों को उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग में शैक्षिक भ्रमण कार्यकम हेतु लाया गया।देहरादून में 20 से 28 दिसंबर 2025 तक रेंजर्स ग्राउंड में सहकारिता मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज।

 आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज।
Spread the love

आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ायेगा जीआरडी कॉलेज।

(ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित कुछ कॉलेजो को अति वर्षा के कारण काफी नुकसान पहुंचा है)

 उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 20 सितंबर 2025

प्रदेश में पिछले दिनों आई आपदा के कारण प्रेम नगर, पौंधा, सेलाकुई आदि ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित कुछ कॉलेजो को अति वर्षा के कारण काफी नुकसान पहुंचा है एवं कुछ जगह पर छात्र-छात्राओं कि पढ़ाई अभी भी बाधित हो रही है ऐसे समय में देहरादून के नगरीय क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित जीआरडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून ने अपने कैंपस में आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क वैकल्पिक व्यवस्था की सुविधा दी है ।

जीआरडी कॉलेज के वाईस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जीआरडी कैंपस में आपदा से प्रभावित ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र के कॉलेजो के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गयी हैं जिसमें आपदा प्रभावित कॉलेजो के छात्र छात्राएं अपने प्रधानाचार्य से अनुमति लेकर संस्थान में चल रही क्लासेस में बैठकर निशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं तथा कैंपस में उपलब्ध लाइब्रेरी एवं लैब का उपयोग भी कर सकते हैं।

महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने बताया कि अगस्त एवं सितंबर महीने में उत्तराखंड में अति दृष्टि एवं भूस्खलन की घटनाएं बहुत हुई है जिससे प्रदेश के कई कॉलेजों एवं विस्वविद्यालयो को भारी नुकसान हुआ है तथा छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हुई है। ऐसे मुश्किल समय में कॉलेज के मैनेजमेंट ने बहुत सराहनीय निर्णय लिया है। आपदा से प्रभावित जो भी इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखना चाहते हैं वह अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से लिखित अनुमति लेकर जीआरडी में तब तक पढाई कर सकते है जब तक उनके अपने कॉलेज में स्थिति सामान्य होती है !

Related post

error: Content is protected !!