जौनसार बाबर को मिला शिक्षा का मजबूत आधार त्यूणी महाविद्यालय में खुला अत्याधुनिक रीडिंग रूम। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

जौनसार बाबर को मिला शिक्षा का मजबूत आधार त्यूणी महाविद्यालय में खुला अत्याधुनिक रीडिंग रूम।

 जौनसार बाबर को मिला शिक्षा का मजबूत आधार त्यूणी महाविद्यालय में खुला अत्याधुनिक रीडिंग रूम।
Spread the love

जौनसार बाबर को मिला शिक्षा का मजबूत आधार त्यूणी महाविद्यालय में खुला अत्याधुनिक रीडिंग रूम।

 (जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया छात्रों का सपना साकार)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 06 सितंबर 2025

जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय, त्यूणी में विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक रीडिंग रूम की सौगात दी है। डीएम बंसल ने अपने त्यूणी दौरे के दौरान छात्रों की मांग को गंभीरता से लेते हुए रीडिंग रूम के लिए ₹4,90 लाख की राशि स्वीकृत की थी ।

पहले महाविद्यालय में रीडिंग रूम सुविधा नहीं थी और न ही सही से बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी भी नहीं थी, अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। आज यहाँ पर विद्यार्थियों को शांत, स्वच्छ और तकनीकी सुविधाओं से युक्त वातावरण मिल रहा है।

प्राचार्य सतीश चंद्र सेमवाल ने कहा:

यह रीडिंग रूम हमारे महाविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डीएम ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता से इस कार्य को पूरा कराया, वह सराहनीय है। अब हमारे छात्र निश्चिंत होकर उच्च गुणवत्ता वाली पढ़ाई कर सकेंगे।” वहीं विद्यार्थियों ने भी जिलाधिकारी का आभार जताया।

Related post

error: Content is protected !!