उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी, गुरुद्वारा रेसकोर्स देहरादून, व अकाल पुरख की फ़ौज ने संयुक्त रूप से पंजाब में आई बाढ़ में राहत हेतु बढाये कदम।

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी, गुरुद्वारा रेसकोर्स देहरादून, व अकाल पुरख की फ़ौज ने संयुक्त रूप से पंजाब में आई बाढ़ में राहत हेतु बढाये कदम।
(दैनिक उपयोग की सामग्री से भरा ट्रक अमृतसर के लिए रवाना किया)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, , 04 सितंबर 2025
देहरादून की सिख संगत के सहयोग से पंजाब में आई भीषण बाढ़ के पीड़ित की साहयता हेतु मछरदानी, बरसाती, तीरपाल, राशन सामग्री, दवाइयां और जीवन उपयोगी सामान ले कर संगत द्वारा सरबत के भले की अरदास कर एक ट्रक अमृतसर के लिए रवाना किया।
अरदास में शामिल उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सहोता, गुरुद्वारा रेस कोर्स के प्रधान बलबीर सिंह साहनी, अकाल पुरख की फ़ौज के मुख्य सेवादार देवेंद्र पाल सिंह, हरविंदर सिंह माँगा, दलजीत सिंह, सतपाल सिंह पाली, दमन प्रीत सिंह, तलवेंन्द्र सिंह मौजूद रहे।
संगत से अपील की कि अगले सप्ताह में और सामग्री भेजनें हेतु संगत से सहयोग की अपील की गई। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सहयोग कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।