देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएश के सुझावों पर शासन जल्द अपने नियमावली में जल्द संशोधन पर विचार करेगी। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएश के सुझावों पर शासन जल्द अपने नियमावली में जल्द संशोधन पर विचार करेगी।

 देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएश के सुझावों पर शासन जल्द अपने नियमावली में जल्द संशोधन पर विचार करेगी।
Spread the love

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएश के सुझावों पर शासन जल्द अपने नियमावली में जल्द संशोधन पर विचार करेगी।

(उत्तराखंड के छोटे एवं मझौले ठेकेदारों के हित में होनी चाहिए शासन द्वारा संशोधित नई नियमावली)

 उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 02 सितम्बर 2025

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चंदन नगर, देहरादून मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा उत्तराखंड के छोटे एवं मझौले ठेकेदारों के हित में हमारे द्वारा पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था और उसी ज्ञापन पर शासन द्वारा 28 अगस्त को समस्त विभाग के ठेकेदारों एवं अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमे सचिव शैलेश बगौली एवं दिलीप जावलकर ने ठेकेदारों के सभी सुझाव को सुने एवं उनकी मांगों को लिखित रूप में लिया।

अधिकारियों द्वारा सभी ठेकेदारों की बातें सुनी जाने एवं उन पर विचार करने की बात संगठन को कही गई, जिससे देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की। संगठन द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उसे नई नियमावली में पुनः संशोधन कर लाई जाएगी।

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा ” एसोसिएशन द्वारा अवगत कारया गया की साशन द्वारा जारी की गई नई e टेंडर नियमावली SBD में सुधार के लिए एसोसिएशन ने जो मांग सरकार से रखी थी उस पर शासन द्वारा अधिकारीयों एवं ठेकेदारों की बैठक शासन में बुलाई गई एवं सभी की बातो क़ो सूना गया। उसी क्रम में उत्तराखंड पेयजल निगम ने 30 अगस्त क़ो मुखयालय मे बुला कर समस्या सुनी और लिखित में ली। अमित अग्रवाल ने बताया की जो सुझाव हमारे द्वारा दिया गया हैं उससे उत्तराखंड राज्य के ठेकेदार 10 करोड़ तक के कार्य की निविदा मे अपनी हिस्सेदारी कर सकेंगे और उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड राज्य के ठेकेदारों के साथ – साथ यहां के स्टाफ लेबर क़ो कार्य करने का अधिक मौका मिलेगा जिससे प्रदेश से पलायन कम होगा और प्रदेश की तरक्की होंगी ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने एक बार फिर राज्य सरकार का धन्यवाद किया की सरकार ने 10 करोड़ तक के काम प्रदेश के ठेकेदारों से करवाने के लिए एवं न्यू SBD में सुधार के लिए प्रशासन द्वारा शीघ्र निर्णय लेते हुऐ हमारी बात सुनी गई हम काफी आश्वासत हैं की उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड साशन हमारे सुझाव पर ध्यान देकर उसमे बदलाव लायेगी।

बैठक में सचिन मित्तल सुनील गुप्ता, सौरभ गोयल के अलावा इस्थानीय कॉन्ट्रेटर एसोसिएशनके सतेंद्र भंडारी(अध्यक्ष )एवं अन्य पदाधिकारी विजेंद्र विष्ट, यश पाल चौहान, सकलानंद लखेड़ा, संदीप मित्तल, जे पी अग्रवाल मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!