नशाखोरी के खिलाफ युवासेना ने चलाया महाअभियान। - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।

नशाखोरी के खिलाफ युवासेना ने चलाया महाअभियान।

 नशाखोरी के खिलाफ युवासेना ने चलाया महाअभियान।
Spread the love

नशाखोरी के खिलाफ युवासेना ने चलाया महाअभियान।

(महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने नेहरू कॉलोनी थाने के (एस० एस० आई०)  विकाश शुक्ला को दिया ज्ञापन)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 24 अगस्त 2025

प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड युवासेना सागर रघुवंशी के निर्देश पर देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री मंजीत भट्ट  के नेतृत्व में आज नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के आस पास में हो रहे नशे के व्यापार के सम्बन्ध में मिल रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने नेहरू थाने के (एस० एस० आई०) श्रीमान विकाश शुक्ला जी को एक ज्ञापन दिया और नशा तस्करों की धड़पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाने के लिए विनम्र निवेदन किय वही महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि शहर में नशे का कारोबार अत्याधिक बढ़ता जा रहा हे जैसे दीमक लकड़ी को खोखला करती हे उसी भाती नशा भी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा हे इससे न केवल समाज में अपराध बढ़ रहा हे बल्कि युवाओं का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा हे युवा सेना आपसे निवेदन करती हे की इस मुद्दे पर विशेष अभियान चलाकर इस अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ओर उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त कराया जाए ।

कार्यक्रम में सुमित चौधरी, नवलेश शाह, प्रीतम शाह, मनोज रावत, राजीव कुमार, सोहित, दीपक, मनोज कुमार आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!