Breaking News

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघठन, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों ने किया संयुक्त वरिष्ठता सूची का विरोध।

 उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघठन, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों ने किया संयुक्त वरिष्ठता सूची का विरोध।
Spread the love

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघठन, देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों ने किया संयुक्त वरिष्ठता सूची का विरोध।

(जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती से मुलाकात कर ज्ञापन दिया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 20 अगस्त 2025

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून ने शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जिले में जारी संयुक्त वरिष्ठता सूची का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 2012 व समय- समय पर जारी संशोधन नियमों के अनुसार किया जाए। मंगलवार को संगठन से जुड़े अनेक शिक्षकों ने मयूर विहार स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) प्रेमलाल भारती से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने हाल ही में 52 शिक्षकों की जो सूची जारी की गई है, वह नियम विरुद्ध है और प्रचलित नियमों को ताक में रख कर पदोन्नति तिथि से संयुक्त वरिष्ठता सूची बनाई गयी है जोकि नियमानुसार मौलिक नियुक्ति के आधार पर बननी चाहिए थी। उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक सेवा नियामावली 2012) यथा संशाधित नियम 23 (3) के अनुसार पदोन्नति से नियुक्त व्यक्तियों की परस्पर ज्येष्ठता वहीं होगी, जो उनके पोषक संवर्ग में थी, जिससे उन्हें पदोन्न्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के समस्त 12 जनपदों में जूनियर हाई के प्रधानाध्यापक की पदोन्नति प्रचलित नियमों के अलोक में होती आ रही है लेकिन मात्र देहरादून जनपद में ही अलग नियम से पदोन्नति हो रहीं है जो पूर्णतः न्यायोचित नहीं है। त्रुटिपूर्ण सूची के कारण प्राथमिक संवर्ग के अनेक शिक्षक जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्राइमरी और सहायक अध्यापक जूनियर में कार्यरत हैं को गलत संयुक्त वरिष्ठता सूची जारी होने से अनेक वर्षों से पदोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है। संगठन ने शीघ्रता से मौलिक नियुक्ति के अनुसार त्रुटिरहित संयुक्त वरिष्ठता सूची जारी कर नियम से जूनियर के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति हेतु मांग की है। साथ ही एक सप्ताह में समस्त प्रकार की पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की है।यदि समय से विभाग उक्त सही संयुक्त वरिष्ठता सूची मौलिक नियुक्ति के आधार पर जारी नहीं करती है और बिना ठोस कारण पदोन्नति बाधित होती हैं तो प्राथमिक संगठन देहरादून को बाध्य होकर आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।

बैठक में जनपदीय संरक्षक शशि दिवाकर, जनपद मंत्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, विकासनगर और रायपुर के अध्यक्ष मधु पटवाल, अरविन्द सोलंकी, विकासनगर और डोईवाला के मंत्री कमल सुयाल, सिद्धार्थ शर्मा, दिलीप सिंह, अर्चना, शशांक शर्मा, चंद्रकांता, कुलदीप तोमर, लेखराज तोमर,पूर्व कोषाध्यक्ष सचिन त्यागी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कम्बोज,NMOPS अध्यक्ष अनुराग चौहान, दिनेश भट्ट इत्यादि उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!