Breaking News

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उत्तराखण्ड द्वारा विषय “Driving Governance with Digital tools and Technologies” पर एक दिवसीय तकनिकी कार्यशाला का आयोजन  किया गया।

 राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उत्तराखण्ड द्वारा विषय “Driving Governance with Digital tools and Technologies” पर एक दिवसीय तकनिकी कार्यशाला का आयोजन  किया गया।
Spread the love

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उत्तराखण्ड द्वारा विषय “Driving Governance with Digital tools and Technologies” पर एक दिवसीय तकनिकी कार्यशाला का आयोजन  किया गया।

(उत्तराखण्ड राज्य के सचिव, आई० टी०, श्री नितेश कुमार झा के कर कमलों द्वारा किया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 11 अगस्त 2025

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, उत्तराखण्ड द्वारा विषय “Driving Governance with Digital tools and Technologies” पर एक दिवसीय तकनिकी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2025 को होटल रमाडा, देहरादून में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराखण्ड राज्य के सचिव, आई० टी०, श्री नितेश कुमार झा के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आम जन‌ता तक सूचना तकनिकी का लाभ अधिक से अधिक पहुंचाने हेतु एन०आई०सी० द्वारा विकसित विभिन्न साफ्टवेयर एवं डिजिटल टूल्स का उपयोग राज्य के विभाग अधिक से अधिक करें।

कार्यशाला में एन०आई०सी० मुख्यालय से पधारे उप महानिदेशक श्री आई०पी०एस० सेठी ने एन०आई०सी० द्वारा तैयार किये गए विभिन्न परियोजनाओं के बारे में संक्षिप्त में बताया।

राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री संजय गुप्ता द्वारा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के मार्ग दर्शन में Common ऑफिस टूल्स और पोर्टल्स जैसे कि collabfiles, Sandes, GOV.IN Secure Intranet, etaal, NAPIX, GovDrive, इत्यादि का उल्लेख किया गया।

कार्यशाला में कोषागार, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी, जेड एस आई, सर्वे ऑफ इंडिया, राजभवन, सी०पी०डब्लू०डी०, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, विद्यालयी शिक्षा विभाग, ट्रांसपोर्ट, शहरी विकास, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, उरेडा इत्यादी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related post

error: Content is protected !!