डॉ०बी०आर० अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास कण्डोली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।

डॉ०बी०आर० अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास कण्डोली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।
(देश को नशामुक्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास करने हेतु शपथ ग्रहण कर हस्ताक्षर किए)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 07 अगस्त 2025
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन देहरादून, समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद देहरादून में दिनांक 01 अगस्त 2025 से दिनांक 31 अगस्त 2025 तक “नशा मुक्त भारत अभियान” के अन्तर्गत जनपद में आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को डॉ०बी०आर० अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास कण्डोली, देहरादून, में चन्द्र सिंह धर्मशक्तू, निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड हल्द्वानी नैनीताल, जी०आर० नौटियाल, संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड हल्द्वानी नैनीताल, दीपांकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून एवं रीता पंवार छात्रावास अधीक्षिका की उपस्थिति में छात्रों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर / शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के द्वारा देश को नशामुक्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास करने हेतु शपथ ग्रहण कर हस्ताक्षर किया गया।
साथ ही अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। निदेशक समाज कल्याण द्वारा छात्रों को एक बेहतर व नशामुक्त समाज बनाने हेतु योगदान देने के लिये भी प्रेरित किया गया।
उक्त के साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिपुर कालसी जनपद देहरादून में भी अभियान अन्तर्गत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
अभियान के अन्तर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद देहरादून के विभिन्न कार्यालयों में ऑनलाइन शपथ/ई-प्लेज लेने हेतु भी कार्मिकों / स्टाफ को प्रेरित किये जाने हेतु भी विभागीय / कार्यालय अध्यक्षों से अनुरोध किया गया।
क्यू०आर० कोड के माध्यम से भी नशे के विरूद्ध लोगों को ऑनलाइन शपथ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।