Breaking News

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन ने की शोक सभा।

 दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन ने की शोक सभा।
Spread the love

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन ने की शोक सभा।

(मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार , 07 अगस्त 2025

आज सुबह दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य अपने पलटन बाजार सेंटर में सुबह एकत्रित हुए।

वहां पर उन्होंने उत्तरकाशी के थराली में आई बाढ़ से मृतक लोगों के लिए शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

उन्होंने कहा कि इस आकस्मिक घटना में जिनकी मृत्यु हुई है भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। भगवान से प्रार्थना की इस तरह की आपदा दोबारा उत्तराखंड में ना हो। घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की।

दून न्यूज़ पेपर एजेंट एसोसिएशन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।

श्रद्धांजलि सभा में श्री जैन, हरप्रीत सिंह , ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट ,राकेश शर्मा ,विजेंद्र सेमवाल, कैलाश सेमवाल, पंकज यादव, अतुल शर्मा,गौरव ,सौरव मुकेश मित्तल, वीरेंद्र चौहान , शिव कुमार नीरज खुराना आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!