Breaking News

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया।

 क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया।
Spread the love

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा चौथा वृक्षारोपण अभियान चलाया।

(इंपीरियन एकेडमी, हरिद्वार बाय पास पर विभिन्न  प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्ष रोपित किए)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 03 अगस्त 2025

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा इस मानसून सत्र का चौथा वृक्षारोपण अभियान द इंपीरियन एकेडमी, हरिद्वार बाय पास रोड, देहरादून में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्ष रोपित किए गए। रोपित किए गए वृक्षों में अशोका, गुलमोहर, कनेर, चंपा, आम, नींबू, बॉटल ब्रश, केसिया सामिया, इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।

द इंपीरियन एकेडमी की प्रधानाध्यापक श्रीमति इंदु चंदेल ने समिति से निवेदन किया कि उनके विद्यालय के ग्राउंड तथा स्कूल कंपाउंड में कुछ फूलों तथा छायादार एवं फलों के वृक्षों की आवश्यकता है जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने आज 03 अगस्त को विद्यालय में वृक्षारोपण किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती इंदु चंदेल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक वृक्षारोपण किया जाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह समिति पूरे देहरादून तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर रही है उस से आने वाले समय में देहरादून के पर्यावरण पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा और अधिक हरियाली होगी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, संयोजक, दीपक वासुदेव गगन चावला, दीपक सिंह, राजेश बाली, भूमिका दुबे, सुंदर, प्रखर, अमूल्या, हर्षिल तथा स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती इंदु चंदेल तथा उनका स्टाफ शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!