Breaking News

बरसात में नदी-नालों में जमा कचरा, निगम ने चलाया सफाई अभियान।

 बरसात में नदी-नालों में जमा कचरा, निगम ने चलाया सफाई अभियान।
Spread the love

बरसात में नदी-नालों में जमा कचरा, निगम ने चलाया सफाई अभियान।

(कचरे को एकत्रित करके डंपिंग ग्राउंड लेजाया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 02 अगस्त 2025

नगर निगम देहरादून ने बरसात के कारण छोटे बड़े नालों में जमा कचरे की सफाई करने में जुट गया है। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा ने बताया कि निगम ने बड़े नालों की सफाई के लिए जेसीबी मशीन एवं छोटे नालों की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों लगाए गए है।नालियों में जमा कचरे की सफाई में जुटे है। सफाई के दौरान निकले कचरे को एकत्रित करके डंपिंग ग्राउंड ले जाया जा रहा है। ताकि नदी नालों में जलभराव की समस्या न हो।

बारिश के कारण कूडा कचरा बहकर निगम के छोटे-बड़े नालों में जगह जगह जमा हो गया है। नगर निगम के कर्मचारी अब नालों में फंसे कचरे की सफाई में लगे है। निगम के कार्मिकों ने पटेल नगर, पथरी बाग आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नाले में फंसा टनों कचरा निकालकर डंपिंग जोन में डिस्पोज किया गया। नगर निगम का सफाई अभियान जारी है।

Related post

error: Content is protected !!