Breaking News

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।

 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।
Spread the love

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया।

(मनेंद्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, श्री विनोद जगुडी एवं निधि रतूडी आरक्षी, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 02 अगस्त 2025

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “safe drugs: safe life campaign के तहत ड्रग विभाग के साथ जनपद देहरादून में जाखन, दिलाराम चौक, राजपुर रोड, व घण्टाघर क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें श्री मनेंद्र सिंह राणा औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, श्री विनोद जगुडी एवं निधि रतूडी आरक्षी, औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे।

इस दौरान मेडिकल स्टोरों में कई कमियां पायी गयी, जिसमें बाली कैमिस्ट, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून और अपोलो फॉर्मेसी, जाखन, राजपुर रोड, देहरादून को दवाईयों के क्रय-विक्रय रजिस्टर व दवाईयों के स्टोरेज के सम्बंध में कमियां पायी गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

स‌द्भावना फॉर्मेसी एण्ड क्लीनिक, जाखनन्, राजपुर रोड, देहरादून और लाइफ केयर फॉर्मेसी, घंटाघर, देहरादून में अत्यधिक अनियमितताएं व अव्यवस्थायें होने के कारण उक्त दोनों स्टोर को मौके पर ही बंद कराया गया।

शिवा मेडिकल, जाखन्, राजपुर रोड, देहरादून और गुडनेस फॉर्मेसी, राजपुर रोड, देहरादून की स्टोर में उचित साफ-सफाई व फ्रिज में तापमान डिस्प्ले लगाने के साथ ही बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाईयों का विक्रय न करने के निर्देश दिये गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा प्रत्येक माह इसी प्रकार ड्रग विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जाता है, व साधारण अनियमितताएं पाने पर स्टोर संचालकों की चेतावनी दी जाती है तथा अत्यधिक अव्यवस्था व अनियमितता पाने पर दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाकर स्टोर की बंद कराया जाता है।

Related post

error: Content is protected !!