Breaking News

मांस विक्रेताओं ने देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी के नेतृत्व में नगर निगम मेयर सेसौरभ थपलियाल से मुलाकात की।

 मांस विक्रेताओं ने देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी के नेतृत्व में नगर निगम मेयर सेसौरभ थपलियाल से मुलाकात की।
Spread the love

मांस विक्रेताओं ने देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी के नेतृत्व में नगर निगम मेयर सेसौरभ थपलियाल से मुलाकात की।

(निगम अपने पुराने बंद पड़े स्लॉटर हाउस फिर से चालू करे)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 28 जुलाई 2025

मांस विक्रेताओं ने आज देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी के नेतृत्व में नगर निगम मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी से मिले और देवेन्द्र मोंटी ने कहा कि जब तक उत्तराखंड में स्लॉटर हाउस नहीं बनते तब तक निगम अपने पुराने बंद पड़े स्लॉटर हाउस फिर से चालू करे व्यापारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से फ्रोजन मीट मंगवाना महंगा भी पड़ता है और सेहत के लिए हानिकारक भी है।

व्यापारियों का ये भी कहना है कि 2018 के आदेशो के बावजूद अभी तक स्लॉटर हाउस बनाने के लिए कोई समितियां भी नहीं बनी है और व्यापारियों से जिंदा पशु काटने पर पाबंदियां लगाई जा रही है।

इस मौके पर पार्षद विशाल कुमार तलविंदर सिंह नसीम अहमद, इकराम, छोटू, नूर अहमद रवि कुमार आलोक कुमार आदि बड़ी संख्या में मीट विक्रेता मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!