Breaking News

हल्द्वानी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

 हल्द्वानी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
Spread the love

हल्द्वानी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

(पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार,  01 जुलाई 2025

पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने इंदिरा नगर वार्ड 32 में सफाई नायक शाहिद सफाई कर्मचारी ना आने की शिकायत दर्ज कराई।  सलमानी ने कहा कि सफाई नायक आता नहीं आधे से अधिक सफाई कर्मचारी अपना कार्य ठीक से नहीं करते कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

इंदिरा नगर वार्ड 32 में सफाई कर्मचारियों द्वारा ना आने के करण क्षेत्र की समस्त नालिया व नाले मालवा मिट्टी कूड़े से भरे पड़े हैं।पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने तहसील दिवस प्रभारी को पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत दी थी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

अशफाक अहमद. इसरार अहमद. कई लोगों ने कई लोगों ने पेंशन ना आने की शिकायत दर्ज कराई। कुछ नए वृद्धा पेंशन अपने वाले लोगों ने कहा की महीने बीतने के बाद भी समाज कल्याण विभाग ने उनकी पेंशन स्वीकृत नहीं की पूर्व में भी तहसील दिवस में शिकायतें दर्ज कराई थी।

सभासद शकील अहमद सलमानी ने तहसील दिवस प्रभारी से कहा कि इंदिरा नगर छोटी सड़क जो जल निगम द्वारा खोदी गई इसका निर्माण जल्द से जल्द करने की कार्रवाई करें

श्रीमती सितारा बेगम. वह श्रीमती सलमा ने तहसील दिवस प्रभारी को बताया की 2 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी उनको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड नहीं दिया गया।  क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय द्वारा उन लोगों ने कहा कि जब भी वह क्षेत्र खाद्य अधिकारी कार्यालय जाते हैं तो यहां पर तैनात पूर्ति निरीक्षक कोई ना कोई बहाना बनाकर चला कर देते हैं।

आज के तहसील दिवस में शब्बीर अहमद अल्वी. मसरूर अहमद. अनस अहमद सलमानी. फ़ाईम अहमद. श्रीमती भगवती देवी. श्रीमती विमला देवी श्रीमती सहाना श्रीमती सलमा.सहित बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने तहसील दिवस प्रभारी को अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई।

Related post

error: Content is protected !!