देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर भुगतान संबंधित समस्याओं को सामने रखा। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर भुगतान संबंधित समस्याओं को सामने रखा।

 देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर भुगतान संबंधित समस्याओं को सामने रखा।
Spread the love

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर भुगतान संबंधित समस्याओं को सामने रखा।

(जल जीवन मिशन के ठेकेदार अधिकारियों के आश्वासन से भ्रमित)

 उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 26 जून 2025

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने आज सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर भुगतान संबंधित समस्याओं को सामने रखा। संगठन के सदस्यों ने अपर सचिव रणवीर सिंह, मिशन डायरेक्टर विशाल मिश्रा, मुख्य अभियंता मुख्यालय उत्तराखंड पेयजल निगम एवं मुख्य महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं अपनी बात रखी। वहीं बैठक में शासन द्वारा जल जीवन मिशन के ठेकेदारों को कार्यों को ना रोका जाए एवं भुगतान जल्द से जल्द कर दी जाएगी का आश्वासन दिया गया।

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि ठेकेदारों का भुगतान काफी समय से रुका हुआ है और इस आश्वासन से हम असंतुष्ट हैं एवं जल जीवन मिशन के कार्यों को आगे बढ़ाने में हम असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कई जिलों के डीएम द्वारा ठेकेदारों पर बिना भुगतान के कार्य करने का अनुचित दबाव बनाया जा रहा है जिससे ठेकेदारों में बहुत ही आक्रोश है। जब तक धन का आवंटन न हो जाए एवं हमारे बिल, एक्स्ट्रा आइटम, वेरिएशन तुरंत बनाई जाए और कुछ कार्यों में अनुचित रोकी गई धनराशि को अबमुक्त कराई जाएगी इसके लिए शनिवार को वीसी रखी गई है। वहीं दूसरी ओर मिशन डायरेक्टर विशाल मिश्रा धन के लिए कल दिल्ली जा रहें है।

देवभूमि जल शक्ति कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन मित्तल एवं महासचिव सुनील गुप्ता सचिवालय में बैठक के दौरान मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!