Breaking News

योगाचार्य आचार्य अरूण कुमार जी का किया उत्तराखंड सामाजिक सम्मान ट्रस्ट ने सम्मान।

 योगाचार्य आचार्य अरूण कुमार जी का किया उत्तराखंड सामाजिक सम्मान ट्रस्ट ने सम्मान।
Spread the love

योगाचार्य आचार्य अरूण कुमार जी का किया उत्तराखंड सामाजिक सम्मान ट्रस्ट ने सम्मान।

(योगाचार्य आचार्य अरूण कुमार जी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 21 जून 2025

आज उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट संस्थापक ट्रस्टी राजू वर्मा के नेतृत्व में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट चंद्रबनी में योगाचार्य अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आचार्य अरूण कुमार जी का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए।

उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टियों और सदस्यों ने इस अवसर पर योग भी किया एवं आमजन से भी योग करने की अपील करते हुए कहा कि करोगे योग तो रहोगे निरोग।

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट चंद्रबनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय (19 जून, 20 जून, 21 जून) आचार्य ऋषिकल्प आश्रम के संस्थापक अरूण कुमार जी द्वारा योग शिविर का आयोजन निःशुल्क किया गया।

आचार्य योगाचार्य अरूण कुमार जी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है।

समाज के प्रति समर्पण और जागरूकता को देखते हुए उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने उनका सम्मान किया।

संस्थापक ट्रस्टी अध्यक्ष राजू वर्मा ने शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। तत्पश्चात संस्थापक ट्रस्टी कोषाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह व संस्थापक ट्रस्टी उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट ने उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह भेंट किया साथ ही संस्थापक ट्रस्टी महासचिव राकेश शर्मा व समस्त कार्यकारणी ने सम्मान पत्र भी भेंट किया।

Related post

error: Content is protected !!