Breaking News

आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास।

 आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास।
Spread the love

आयुर्वेद विभाग ने गंगा आरती के साथ त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया योग शिविर, किया योगाभ्यास।

(रीना शर्मा पार्षद (नगरनिगम) एवं जतिन स्वरूप भटनागर (गंगासभा) रहे मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया)

उत्तराखंड (ऋषिकेश) शुक्रवार, 20 जून 2025

11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग अनुदेशकों द्वारा शिविर में पहुंचे साधकों को कई योगासन करवाएं।

मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग द्वारा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर निगम ऋषिकेश की पार्षद रीना शर्मा एवं जतिन स्वरूप भटनागर गंगासभा ने नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह राणा की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर इस अवसर पर योग अनुदेशकों अमित बिष्ट, सीमा डंगवाल व चम्पा ने शिविर में मौजूद साधकों को कई योगासन कराएं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह राणा ने कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। सुबह-सुबह उठकर हमें परिवार के साथ योग करना चाहिए। जिससे सभी लोग तंदुरुस्त एवं स्वस्थ रहे सके। कहा कि योग से मनुष्य के अंदर पनप रही बीमारियां दूर होती हैं। कहा कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत ऋषिकेश में भी बड़े स्तर पर कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविरों में प्रतिभाग कर योगासन करने की अपील की है।

इस अवसर पर फार्मेसी अधिकारी मनीषा रावत, अर्चना बगवाडी तथा अन्य स्टाफ सोहन सिंह पंवार, जितेन्द्र गौड़, संदीप रावत आदि मौजूद थे।

शिविर का संचालन डॉ रोमा फुलवानी ने किया।

Related post

error: Content is protected !!