Breaking News

एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट ने टीवी के रोगियों को राशन बांटा।

 एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट ने टीवी के रोगियों को राशन बांटा।
Spread the love

एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट ने टीवी के रोगियों को राशन बांटा।

(यह राशन की सुविधा 20 परिवारों को दी गई)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 12 जून 2025

एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट ने टीवी के रोगियों को राशन बांटा। टीवी के रोगियों के लिए यह पौष्टिक आहार होता है जो इनकी शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाता है जिससे इनको बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है।

यह राशन एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट के स्टाफ ने प्रेम नगर , झाझरा  मालन गांव , मद्रासी कॉलोनी देहरादून में वितरित किया।

एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट की टीम ने राशन बांटने के साथ-साथ यह भी समझाया गया की अपना इलाज किस प्रकार से करना है और और किस प्रकार खान-पान का ध्यान रखना है।

यह भी समझाया गया कि साथ ही दवाई समय से लेना अतिआवश्यक है ताकि जल्दी से जल्दी आप टीवी से मुक्त हो पाए ।

आज एग्नेस कुन्ज होप  प्रोजेक्ट की ओर से यह राशन की सुविधा शहर के अलग अलग जगहों पर 20 परिवारों को दी गई।

एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आइजीकर ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर  रोगियों की  मुफ्त जांच भी कराती है एवं उनके  घर  जाकर परिवार वालों को परामर्श दिया जाता है यह भी समझाया जाता है कि ताकि तपेदिक के रोगियों से भेदभाव ना किया जाए।

संस्था द्वारा यह भी समझाया जाता है कि परिवार भी उनका इलाज करने में एवं उनके खाने-पीने में उनकी मदद करें।

आज के इस पौष्टिक आहार वितरण में एग्नेस कुन्ज होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव आइजीकर ,स्टीफन , अनुज आयरिस  व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Related post

error: Content is protected !!