Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जन्म मृत्यु पंजीकरण में पब्लिक का हरासमेंट स्वीकार्य नहीं।

 जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जन्म मृत्यु पंजीकरण में पब्लिक का हरासमेंट स्वीकार्य नहीं।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जन्म मृत्यु पंजीकरण में पब्लिक का हरासमेंट स्वीकार्य नहीं।

(सम्बन्धित रजिस्ट्रार रखें ध्यान जन्म-मृत्यु पंजीकरण का न रहे बैकलॉगः:::: जिलाधिकारी देहरादून)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार , 03 जून 2025

जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्यक्रम अर्न्तगत जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधकारी ने सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण के दौरान जनमानस को परेशानी न हो इसका ध्यान रखें। सम्बन्धित रजिस्ट्रार ध्यान रखे जन्म-मृत्यु पंजीकरण में बैकलॉग न रखें यदि मानवश्रम की कमी है तो उसकी मांग कर ली जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक मृत्यु हेतु मृत्यु के कारण का चिकित्सीय प्रमाणीकरण (एमसीसीडी) योजना के अर्न्तगत निर्धारित प्रारूप भरे जाने हेतु सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल को उनकी ओर से दिशा-निर्देश जारी करें। सभी निजी चिकित्सालयों एवं ए०एन०एम उपकेन्द्रो में जन्म-मृत्यु की संगत सूचना स्थानीय रजिस्ट्रार को उपलब्ध करवाने हेतु सी०आर०एस० पोर्टल की इनफारमेट आई० डी० क्षेत्रीय रजिस्ट्रार द्वारा अनिवार्य रूप से जारी करना। जन्म- मृत्यु की समस्त पुरानी अपंजीकृत घटनाओं को सी०आर०एस०पोर्टल पर पंजीकृत करना है। विगत दो माह के दौरान नियम विरूद्ध एवं खराब प्रदर्शन करने वाली इकाई के अध्यारोपित अर्थदण्ड एवं आर०बी०डी०एक्ट के अर्न्तगत कार्यवाही के निर्देश दिए। सभी विकासखण्ड कार्यालयो में विकासखण्ड के अर्न्तगत ग्राम पंचायतो के स्थानीय रजिस्ट्रार के नाम पता एवं मो०न० की सूची को स्थायी नोटिस बोर्ड एवं एनआईसी वेबसाइट पर प्रसारित करने के निर्देश दिए। सभी निजी चिकित्सालय में स्थानीय रजिस्ट्रारो के नाम पता एवं मो०न० की सूची को स्थायी नोटिस बोर्ड पर लगाना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज कुमार डॉ नरेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!