Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 50वीं वर्षगांठ पर गोल्ड विंग टूर लॉन्च की ‘बुकिंग्स ओपन’।

 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 50वीं वर्षगांठ पर गोल्ड विंग टूर लॉन्च की ‘बुकिंग्स ओपन’।
Spread the love

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 50वीं वर्षगांठ पर गोल्ड विंग टूर लॉन्च की ‘बुकिंग्स ओपन’।

(प्रतिष्ठित मॉडल के पचास वर्ष पूरे होने पर, गोल्ड विंग टूर लग्ज़री टूरिंग का नया मानदंड स्थापित करता है)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार , 01 जून 2025

आइकॉनिक टूरिंग उत्कृष्टता के पचास वर्षों का जश्न मनाते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज 2025 गोल्ड विंग टूर – 50वीं वर्षगांठ संस्करण – के लॉन्च की घोषणा की। इस प्रतिष्ठित मॉडल के पचास वर्ष पूरे होने पर, गोल्ड विंग टूर लग्ज़री टूरिंग का नया मानदंड स्थापित करता है। इसकी बुकिंग अब शुरू हो गई है और इसे विशेष रूप से कंपनी के प्रीमियम BigWing Topline डीलरशिप्स के माध्यम से बेचा जाएगा।

50वीं वर्षगांठ का यह होंडा गोल्ड विंग टूर रु. 39.90 लाख (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम, हरियाणा) की कीमत पर उपलब्ध है।

लॉन्च की घोषणा करते हुए, होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ, श्री त्सुत्सुमु ओतानी ने कहा, “हम भारत में 50वीं वर्षगांठ गोल्ड विंग टूर को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। 2025 गोल्ड विंग टूर की लॉन्चिंग 1975 में शुरू हुई एक आइकॉनिक यात्रा की स्मृति को समर्पित है। पिछले पाँच दशकों में, गोल्ड विंग प्लेटफ़ॉर्म ने एक प्रतिष्ठित पहचान बना ली है — जो क्लास, आराम और दृढ़ता का प्रतीक बन चुका है। 50वीं वर्षगांठ संस्करण इस बेमिसाल विरासत को श्रद्धांजलि है और लॉन्ग-डिस्टेंस टूरिंग प्रेमियों के लिए हमारी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव है।”

इस घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग निदेशक श्री योगेश माथुर ने कहा, “हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए 50वीं वर्षगांठ संस्करण गोल्ड विंग टूर को लॉन्च करते हुए अत्यंत हर्षित हैं। इस विशेष संस्करण के माध्यम से हमारा लक्ष्य एक ऐसा सवारी अनुभव प्रदान करना है जो नवाचार, विलासिता और शक्ति का समुचित संतुलन प्रस्तुत करता है। गोल्ड विंग टूर केवल एक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि उन मोटरसाइकिल प्रेमियों की पीढ़ी को समर्पित एक प्रतीक है, जिन्होंने लक्ज़री टूरिंग को एक कला के रूप में अपनाया है। हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस प्रमुख लक्ज़री टूरर की बुकिंग अब आरंभ हो चुकी है, और भारत में ग्राहक डिलीवरी जून 2025 से प्रारंभ की जाएगी।”

50th Anniversary Gold Wing Tour: The Art of Luxury Touring

2025 गोल्ड विंग टूर एक अत्याधुनिक स्टाइल के साथ आता है, जिसमें एक विशिष्ट आकार दिया गया है जो वायुगतिकीय दक्षता और सड़क पर शाही उपस्थिति के बीच संतुलन बनाए रखता है। इसके अलावा, इस बाइक में एक विशेष गोल्ड विंग प्रतीक चिह्न दिया गया है, जिसमें “50वीं वर्षगांठ” और “1975 से” जैसे विवरण शामिल हैं, जो इस मोटरसाइकिल की ऐतिहासिक उपलब्धि को दर्शाते हैं। इसके आधुनिक डिज़ाइन को और निखारने के लिए इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एयरफ्लो-ऑप्टिमाइज़्ड वेंट्स दिए गए हैं, जो बाइक को हवा में आसानी से आगे बढ़ने में मदद करते हैं, साथ ही लंबे सफ़र के लिए ज़रूरी बेहतरीन एर्गोनॉमिक्स भी प्रदान करते हैं।

उपकरणों की बात करें तो नई गोल्ड विंग टूर में फीचर्स से भरपूर कॉकपिट मिलता है, जिसमें 7.0-इंच की फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले दी गई है, जो राइडिंग, नेविगेशन और ऑडियो से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें अपने वर्ग में पहली बार वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है। बाइक स्टार्ट करते समय अब एक नया वेलकम स्क्रीन भी दिखाई देता है, जिसमें “Since 1975” लिखा होता है। टूरिंग के दौरान आराम को और बेहतर बनाने के लिए इसमें एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन दी गई है, जो बेहतरीन विंड प्रोटेक्शन देती है, साथ ही बेहतर क्वालिटी वाले स्पीकर्स हैं जो सभी स्पीड पर समृद्ध ध्वनि अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं भी इसमें मौजूद हैं।

नई Honda Gold Wing Tour का दिल है एक विशाल 1833cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 24-वाल्व, फ्लैट सिक्स-सिलेंडर इंजन, जो 93 किलोवॉट की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है। लंबी दूरी की यात्राओं और तेज़ प्रतिक्रिया वाले एक्सेलेरेशन के लिए डिज़ाइन किया गया यह इंजन कठिन टूरिंग परिस्थितियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है।

इसमें उन्नत सुरक्षा तकनीकों और नवोन्मेषी इलेक्ट्रॉनिक्स का संयोजन है, जैसे थ्रॉटल-बाय-वायर (TBW) सिस्टम, ड्युअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और एयरबैग, जो एक रोमांचक और सुरक्षित सवारी सुनिश्चित करते हैं। Gold Wing Tour चार राइडिंग मोड्स के साथ आती है – टूर, स्पोर्ट, ईकॉन और रेन – जिनमें से प्रत्येक मोड मोटरसाइकिल के राइडिंग कैरेक्टर को अनुकूलित करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में Honda Gold Wing Tour केवल एक ही DCT वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो बोर्डो रेड मेटैलिक रंग में आएगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत गुरुग्राम में ₹39.90 लाख रखी गई है। ग्राहक इस प्रमुख लक्ज़री टूरिंग मशीन को Honda के प्रीमियम BigWing Topline डीलरशिप्स पर एक्सक्लूसिव रूप से बुक कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी।

Related post

error: Content is protected !!