Breaking News

उo राo प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से मुलाकात की।

 उo राo प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से मुलाकात की।
Spread the love

उo राo प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से मुलाकात की।

(शिक्षकों के हित में  विभिन्न विषयों पर चर्चा की)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 21 मई 2025

उo राo प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) से मिला, जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई

1. विकासखंड डोईवाला के चयन/ प्रोन्नत से छूटे हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं के आवेदन पर शीघ्र ही पुर्नविचार करते हुए कमेटी गठित कर चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करवाने हेतु DEO बेसिक द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।

2. जूनियर हेड की पदोन्नति सूची में हुई विसंगतियों पर एक बार पुनः छूटे हुए शिक्षकों को अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करने पर सहमति बनी ।

3. प्राथमिक सहायक से प्राथमिक प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाएगी ।

4. समर कैंप की बाध्यता पर अध्यक्ष द्वारा आपत्ति पर DEO बेसिक देहरादून द्वारा अवगत करवाया गया है कि चुकी ये भारत सरकार की मॉनिटरिंग में कार्यक्रम होना है तो जनपद स्तर पर इसको स्थगित नहीं किया जा सकता। इस हेतु संगठन की मांग पर नियमानुसार प्रतिकर प्रदान किया जाएगा।

5. डोईवाला ब्लॉक के समस्त चयन/प्रोन्नत स्वीकृति प्राप्त शिक्षकों को स्वीकृति आदेश एक वर्ष पूर्व होने के बाद भी वेतनमान का लाभ से डोईवाला के शिक्षकों को DYEO डोईवाला कार्यालय से लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया गया, जिस पर वेतनमान का लाभ हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु DEO बेसिक द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

6. समायोजन विसंगति पर DEO बेसिक द्वारा पूर्व में चकराता, कालसी,सहसपुर, डोईवाला में किये गये नियम विरुद्ध समायोजन पर विरोध प्रकट किया गया है साथ ही समायोजन पर विकासखंड विकासनगर को मात्र कार्ययोजित किये जाने की अनुमति पर रोष प्रकट किया गया है। इस पर DEO बेसिक द्वारा वर्तमान में कोई भी समायोजन नहीं किये जाने का आश्वासन संगठन को दिया गया है। यदि इसके बाद भी नियम विरुद्ध समायोजन किये जाते हैं तो इसका विरोध प्राथमिक संगठन करने हेतु बाध्य होगा।

7. इसके साथ ही डोईवाला विकासखंड में शिक्षकों के अनेक प्रकरणों को जानबूझकर लंबित करने हेतु जनपद स्तर से शीघ्र समाधान और निस्तारण हेतु मांग की गयी है।

प्रतिनिधि मंडल में जिला संरक्षक शशि दिवाकर, जिला मंत्री शैलेंद्र नेगी, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सोलंकी, विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल, मंत्रीकमल सुयाल डोईवाला ब्लॉक मंत्री सिद्धार्थ शर्मा, संयुक्त मंत्री दिलीप सिंह रामपुर (nmops)अध्यक्ष अनुराग चौहान, शशांक शर्मा, सतीश, शशि कपूर,कुलदीप कुमार,पवन चौधरी, अर्चना, चंद्रकांता, इत्यादि शामिल रहे।

Related post

error: Content is protected !!