Breaking News

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षको ने लोकेशन ट्रेस का विरोध के साथ लोकेशन उपस्थिति का बहिष्कार किया।

 जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षको ने लोकेशन ट्रेस का विरोध के साथ लोकेशन उपस्थिति का बहिष्कार किया।
Spread the love

जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षको ने लोकेशन ट्रेस का विरोध के साथ लोकेशन उपस्थिति का बहिष्कार किया।

(अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 13 मई 2025

दो दिवसीय अवकाश के पश्चात आज पुनः विभाग द्वारा शिक्षकों के लोकेशन के साथ vsk पर उपस्थिति की बाध्यता के विरोध में उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में लोकेशन ट्रेस का विरोध के साथ लोकेशन उपस्थिति का बहिष्कार करते हुए अपने अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया।

जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लोकेशन की बाध्यता के साथ उपस्थिति न भेजने के बहिष्कार का पूरे जनपद में व्यापक असर हो रहा है धीरे धीरे अन्य जनपदों में भी इस तुगलकी फरमान का विरोध बढ़ता जा रहा है उन्होंने चेताते हुए आगाह किया कि यदि यथाशीघ्र विभाग द्वारा इस पर पुर्नविचार करते हुए इस शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले दमनकारी आदेश को वापस नहीं लेता है तो आंदोलन को व्यापक बनाते हुए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा। 

आज देहरादून जनपद के समस्त ब्लॉक स्तर से पदाधिकारियों के नेतृत्व में उक्त विरोध प्रदर्शन को प्रभावी बनाया गया।

विरोध प्रदर्शन में संरक्षक शशि दिवाकर, जनपद मंत्री (प्र.) शैलेन्द्र नेगी, कुलदीप तोमर,लेखराज तोमर सतीश कपरवान, देवेश डोभाल, विकासनगर अध्यक्ष मधु पटवाल मंत्री कमल सुयाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश कोषाध्यक्ष रणवीर राय प्रचार मंत्री रिजवान हुसैन,रायपुर अध्यक्ष अरविंद सोलंकी,कालसी अध्यक्ष पीतांबर तोमर, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, चकराता अध्यक्ष संगीता चौहान, मंत्री हेमवती भट्ट, भजन लाल, रमेश शर्मा, डोईवाला ब्लॉक मंत्री सिद्धार्थ शर्मा, अनुराग चौहान, शशांक शर्मा, रूचि पुंडीर, हरीश जोशी, अनिल गुसाईं, सचिन त्यागी, मनीष काम्बोज, कमल काम्बोज, दीप्ती रमोला, सीमा चौहान, संतोष रावत, ज्योति सिंह, पुष्पा रावत, अर्चना कन्नोजिया दिनेश आचार्य सत्यजीत चौहान सुरजीत सिंह अमित महेंद्रू प्रताप राणा इरशाद बलबीर सिंह संतोष गड़ोही उर्मिला डिमरी ताहिरा खान शिखा राठौर अनिता बसेरा इत्यादि प्रमुख रहे।

Related post

error: Content is protected !!