Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

MAAsterG टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज, पटेल नगर में तनाव प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया।

 MAAsterG टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज, पटेल नगर में तनाव प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया।
Spread the love

MAAsterG टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज, पटेल नगर में तनाव प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया।

(टीम ने विद्यार्थी जीवन की समस्याओं एवं उनके स्थाई निदान के लिए टिप्स दिए)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 08 मई 2025

राजकीय इंटर कॉलेज के नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए MAAsterG टीम ने मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली के महत्व विषय एक कार्यक्रम आयोजित किया । टीम ने विद्यार्थी जीवन की समस्याओं एवं उनके स्थाई निदान के लिए टिप्स दिए और हर समय आनंदित रहने के महत्व पर प्रकाश डाला । प्रधानाचार्य श्री दीपक चंद्र ने मास्टरजी टीम के प्रयासों की सराहना की ।

अपने ‘मिशन 800 करोड़’ और प्रेरक टैगलाइन ‘खुशी की गारंटी’ के माध्यम से, मास्टरजी ने अपना जीवन युवाओं और पृथ्वी पर अंतिम व्यक्ति को मानसिक तनाव से मुक्त करने के लिए समर्पित कर दिया है । इनके व्याख्यान उनके यूट्यूब चैनल, *MAAsterG* पर पूरी तरह से निःशुल्क देखे जा सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!