Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

हरिद्वार जेल के वरिष्ठ अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 15 बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव हैं खबर त्रुटिपूर्ण।

 हरिद्वार जेल के वरिष्ठ अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 15 बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव हैं खबर त्रुटिपूर्ण।
Spread the love

हरिद्वार जेल के वरिष्ठ अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्य ने बताया कि 15 बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव हैं खबर त्रुटिपूर्ण।

(सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार चैनल पर प्रसारित खबर की जिला कारागार हरिद्वार में एक साथ 15 कैदियों के एच.आई.वी. पॉजिटिव)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार , 11 अप्रैल 2025

जिला कारागार हरिद्वार में एक साथ 15 कैदियों के एच.आई.वी. पॉजिटिव पाये जाने से प्रशासन में मचा हडकम्प शीर्षक से खबर सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार चैनल पर प्रसारित की गयी है। इस सम्बन्ध में हरिद्वार जेल के वरिष्ठ अधीक्षक श्री मनोज कुमार आर्य के द्वारा मीडिया में दिया गया यह बयान कि जिला कारागार हरिद्वार में 15 बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव हैं त्रुटिपूर्ण है, क्योंकि जिला कारागार हरिद्वार में वर्तमान में 23 बंदी एच.आई.वी. पॉजिटिव निरूद्ध हैं और ये सभी बंदी अभी तत्काल हुई किसी जांच में संक्रमित नहीं पाये गये हैं बल्कि ये सभी बंदी कारागार में अलग-अलग समय पर की गयी स्क्रीनिंग / जांच में पॉजिटिव पाये गये थे, जो कि कारागार में पूर्व से ही निरूद्ध हैं।

कारागार विभाग में प्रचलित प्रक्रिया के अनुसार कारागार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक बंदी का एन.एच.आर.सी. द्वारा निर्धारित प्रारूप पर चिकित्सा परीक्षण / हैल्थ स्क्रीनिंग की जाती है तथा एच.आई.वी. जांच की जाती है, जिस हेतु उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा एलायन्स इंडिया द्वारा “रैपिड टेस्टिंग किट” कारागारों में उपलब्ध करायी जाती है। जांच में एच.आई.वी. पॉजिटिव पाये गये बंदियों की प्रक्रिया के अन्तर्गत आई०सी०टी०सी० केन्द्र से कन्फर्मेशन जांच करवायी जाती है तथा कन्फर्मेशन जांच में भी पॉजिटिव पाये जाने पर निकटतम ए०आर०टी० केन्द्र से अन्य जांचे कराकर उपचार प्रारम्भ किया जाता है, यह एक सतत् प्रक्रिया है।

कारागार प्रशासन तथा गृह विभाग कारागार में निरूद्ध बंदियों की चिकित्सा जांच/उपचार के प्रति सदैव ही संवेदनशील रहकर समय से उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराता रहा है और आगे भी अपने इस दायित्व का सम्यक रूप से निर्वहन करता रहेगा।

Related post

error: Content is protected !!