Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन के आधार कार्ड में वर्ण संशोधन किये जाने हेतु 16 अप्रैल, 17 अप्रैल को  विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

 ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन के आधार कार्ड में वर्ण संशोधन किये जाने हेतु 16 अप्रैल, 17 अप्रैल को  विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Spread the love

ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन के आधार कार्ड में वर्ण संशोधन किये जाने हेतु 16 अप्रैल, 17 अप्रैल को  विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

(11 बजे से अपराहन् 02 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा ट्रॉसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का सरंक्षण) अधिनियम 2019 एवं नियम 2020 के अनुपालन में ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन इन्टरसेक्स भिन्नता वाले व्यक्ति, जिनको भारत सरकार के पोर्टल पर स्वयं आवेदन के पश्चात् जिला स्तरीय समिति की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट से पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया हो, को आधार कार्ड में वर्ण संशोधन किये जाने हेतु 16 अप्रैल, 2025 एवं 17 अप्रैल, 2025 तक प्रातः 11 बजे से अपराहन् 02 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, सर्वे चौक गर्ल्स आई०टी०आई० परिसर देहरादून मे विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे आधार कार्ड मे वर्ण एवं नाम संशोधन हेतु जिला प्रशासन की ओर से ऑपरेटर द्वारा मौके पर आधार कार्ड में संशोधन का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद देहरादून जिला मजिस्ट्रेट द्वारा में 26 ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले उक्त शिविर में सम्मिलित होते हुये अपना आधार कार्ड में वर्ण परिवर्तन करा सकते हैं ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें। ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन को अपना आधार कार्ड, जिला मजिस्ट्रेिट द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र जो उपलब्ध हो लाना अनिवार्य होगा।

Related post

error: Content is protected !!