Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने काश्‍तकार के खेत में जाकर फसल गेहूं के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया।

 अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने काश्‍तकार के खेत में जाकर फसल गेहूं के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया।
Spread the love

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने काश्‍तकार के खेत में जाकर फसल गेहूं के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया।

(प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत एवं फसलो की उपज लगाई है)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत एवं फसलो की उपज लगाने हेतु तहसील विकासनगर के राजस्‍व ग्राम सुद्धोवाला में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), महोदय द्वारा काश्‍तकार के खेत में जाकर फसल गेहूं के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया।

जिसमें 43.30 वर्गमीटर त्रिभुजाकार प्‍लाट में 15.600 किलोग्राम उपज प्राप्‍त हुयी, फसल कटाई प्रयोगो का सम्‍पादन क्षेत्रीय राजस्‍व निरीक्षक एवं राजस्‍व उप निरीक्षको द्वारा करवाया गया

Related post

error: Content is protected !!