Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

अमरजीत सिंह कुकरेजा  गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार के प्रधान नियुक्त किए गए।

 अमरजीत सिंह कुकरेजा  गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार के प्रधान नियुक्त किए गए।
Spread the love

अमरजीत सिंह कुकरेजा  गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार के प्रधान नियुक्त किए गए।

(प्रीतपाल सिंह “शंटी” को उप-प्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

आज गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार, मच्छी बाजार अंसारी मार्ग, देहरादून की संगत द्वारा सरदार अमरजीत सिंह कुकरेजा को सर्वसम्मति से गुरुद्वारा गुरु नानक अमृत दरबार का प्रधान नियुक्त किया गया। साथ ही प्रीतपाल सिंह “शंटी” को उप-प्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर बीते 11 वर्षों से गुरुद्वारा के प्रधान रहे सरदार दिलजीत सिंह ने नवनियुक्त प्रधान सरदार अमरजीत सिंह कुकरेजा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में सरदार कुकरेजा ने कहा कि “मैं गुरुद्वारे की संगत द्वारा मुझे सौंपे गए इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मैं अत्यंत अभिभूत हूं और सभी को विश्वास दिलाता हूं कि गुरुद्वारे और समाज की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा। मैं संकल्प लेता हूं कि देश और कौम की भलाई के लिए गुरुद्वारा अमृत दरबार की भूमिका को और भी सशक्त बनाऊंगा तथा वर्षों से चली आ रही सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाऊंगा।

इस अवसर पर धर्म प्रचार कमेटी, देहरादून के विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारी, गुरुद्वारा सिंह सभा (आढ़त बाजार), गुरुद्वारा गोविंद नगर (रेस कोर्स), श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब (पटेल नगर) सहित अन्य गुरुद्वारों के प्रधान एवं पदाधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Related post

error: Content is protected !!