Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

रामनवमी में  चुक्खूवाला के श्री शिव राम मंदिर के नवीन हॉल का उद्धघाटन किया।

 रामनवमी में  चुक्खूवाला के श्री शिव राम मंदिर के नवीन हॉल का उद्धघाटन किया।
Spread the love

रामनवमी में  चुक्खूवाला के श्री शिव राम मंदिर के नवीन हॉल का उद्धघाटन किया।

(रामायण के पाठ का समापन कर, हवन कर पूर्ण विधि विधान से पूजन किया गया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी के अवसर पर चखुवाला स्थित श्री शिव राम मंदिर में नवीन हॉल का उदघाटन बीजेपी राजपुर विधायक ख़जान दास जी द्वारा किया गया वहीँ दिनाँक 5अप्रैल से सुचारु रूप से हो रहें रामायण पाठ का समापन किया गया वहीं विधि विधान से हवन पुंजन किया गया वहीं मंदिर समिति से जुड़े रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12अप्रैल कों हनुमान जयंती के अवसर पर श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रठिस्था कर मंदिर में स्थापित किया जाएगा वहीं क्षेत्र में कलश यात्रा व हवन कर प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर बीजेपी करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, सतीश कपूर, हरीश नारंग, अर्जुन सोनकर पार्षद, नीरज नेगी मंदिर अध्यक्ष अरुण शाह, हरीश नारंग, चंद्र मोहन अरोड़ा, कृष्ण गोपाल वर्मा, अविनाश जोशी, भगीरथ ध्यानी, अमित वर्मा व अन्य उपस्थिति रहे।

Related post

error: Content is protected !!