सर्वोदय मंडल ने आगामी आचार्यकुल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
सर्वोदय मंडल ने आगामी आचार्यकुल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
(लोक नायक जय प्रकाश नारायन की देहरादून मे एक भव्य प्रतिमा लगाने के सम्बन्ध मे)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 26 मार्च 2025
सर्वोदय मंडल,देहरादून की बैठक में मई 2025 को देहरादून मे होने वाली आचार्यकुल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों और लोक नायक जय प्रकाश नारायन की देहरादून मे एक भव्य प्रतिमा लगाने के सम्बन्ध मे जिला अध्यक्ष यश वीर आर्य की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
सभा का संचालन करते हुए डॉ विजय शंकर शुक्ला ने विस्तार से आचार्य कुल की बैठक की रूपरेखा बताई और प्रतिमा लगाने की लिए किसी पार्क आदि के स्थान का चयन श्री आर्य और श्री कुशवाहा को अधिकृत किया गया जिसके लिए वह संबंधित विभागों से संपर्क करेंगे।
बैठक मे कुसुम रावत,नीरू शर्मा,राजेंद्र गुप्ता, राम चंद यादव , जसपाल सिंह ,दुग्गल,शैलेन्द्र भंडारी, प्रेम पंचोली, रसायली एवं मुकेश आदि।