Breaking News

एस.एस.पी अजय सिंह की बनाई योजना में शातिर वाहन चोर गिरोह दून पुलिस ने धर दबोचा।

 एस.एस.पी अजय सिंह की बनाई योजना में शातिर वाहन चोर गिरोह दून पुलिस ने धर दबोचा।
Spread the love

एस.एस.पी अजय सिंह की बनाई योजना में शातिर वाहन चोर गिरोह दून पुलिस ने धर दबोचा।

(महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ने पहुँचाया सलाख़ों के पीछे)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 21 मार्च 2025

महंगे शौकों को पूरा करने की चाह ले पहुंची सलाखों के पीछे..जिहां एसएसपी देहरादून की सटीक राजनीति पर दून पुलिस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक ऐसे शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया,जिनके कब्जे से देहरादून और हरिद्वार के अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं.पुलिस के अनुसार चोरी किये गये वाहनों गिरफ्तार अभियुक्त- शोबित और गीतम सिंह अन्य राज्यों में ले जाकर बेचने फिराक में थे,लेकिन इससे पहले उनको दबोच लिया गया..दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून और हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई.ऐसे में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 13 दुपहिया वाहन बरामद किये गए।

थाना सेलाकुई के अनुसार 17 मार्च 2025 को वादी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बड़ा भाउवाला थाना सेलाकुई के द्वारा द्वारा अपनी मोटरसाइकिल: यू0के0-16-सी- 4538 स्प्लेंडर चोरी हो जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, तहरीर के आधार पर तत्काल थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 – 05/2025 धारा: 303(2) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया.वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए घटना स्थल और उसके आस-पास सीसीटीवी फुटेजों को चेक करने पर कुछ संदिग्धों के हुलिये सामने आये .इसी जानकारी के आधार पर स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.इसी जांच-पड़ताल के दौरान घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोह के उक्त घटनाओं में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई..बस इसी जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं में शामिल 02 अभियुक्त शोभित राज और गीतम राजपूत को चेकिंग के दौरान इण्डस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई से चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों से अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करने की जानकारी दी गई,जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर कैंचीवाला क्षेत्र में एक खाली स्थान में झाडियों से कुल 12 अन्य दो पहिया वाहन बरामद किये गए..बरामद वाहनों में से 01 वाहन थाना सेलाकुई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 धारा: 5/2025 धारा: 303(2) बी0एन0एस0 और 01 वाहन थाना भगवानपुर हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0: 61/25 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित होना पाया गया. शेष बरामद वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों व बाहरी जनपदों से जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं

महंगे शौकों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी का धंधा.

सेलाकुई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वे दोनों एक ही स्कूल में पढते थे.और अपने घूमने फिरने व अन्य महंगे शौकों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. चोरी किये गये वाहनों को अभियुक्त शोभित राज के कैंचीवाला स्थित किराये के घर के पास एक खाली स्थान में झाडियों में छिपाकर रखा गया था.जिन्हें मौका पाकर दोनों अभियुक्त बाहरी राज्यों में ले जाकर बेच देते थे..

Related post

error: Content is protected !!