मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्ररेणा से प्रथमबार जिला प्रशासन जल्द देने जा रहा है प्रत्येक वन पंचायत को 15 -15 हजार की सौगात।
(प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार , 16 मार्च 2025
जिलाधिकारी सविन बंसल चिरमिरी टॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव की अध्यक्षता कर, वन पंचायतों को करेंगे मजबूत। डीएम 19 मार्च को चिरमिरी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव गठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे, वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नवगठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे। वन पंचायतों को प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान करने जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
वही वन पंचायतों को उनके अधिकार, आमदनी एवं दायित्व के बारे में जागरूक करते हुए मजबूत किया जायेगा।