Breaking News

जनपद के उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों के चयन हेतु उनके द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।

 जनपद के उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों के चयन हेतु उनके द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
Spread the love

जनपद के उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों के चयन हेतु उनके द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।

(सीडीओ ने उत्कृष्ट बुनकरों, हस्तशिल्पी और लघु उद्यमियों को किया पुरस्कृत)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 12 मार्च 2025

जनपद के उत्कृष्ट हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों के चयन हेतु बुधवार को विकास भवन सभागार में उनके द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा उत्कृष्ट उत्पादों का चयन करते हुए हथकरघा, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 06 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार के तहत 04 हजार की धनराशि प्रदान की गई। इन उद्यमियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि हस्तशिल्प, हथकरघा एवं लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिए जाते है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल इन उद्यमियों को प्रोत्साहित करते है, बल्कि यह उनके उत्पादों को भी बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा कि उद्यमी अपने उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते है। इससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है।

हस्तशिल्प में प्रथम पुरस्कार के लिए जयश्री चौधरी और द्वितीय पुरस्कार के लिए पूनम कुमारी का चयन किया गया। जयश्री ने पेन्टिंग और पूनम ने पत्थरों से आकर्षक आकृतियों बनाने के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। हथकरघा में प्रथम पुरस्कार मानसी रांगड़ तथा द्वितीय पुरस्कार शलाऊदीन सिद्वकी ने जीता। लघु उद्योग उत्पादों में पहला पुरस्कार विकास उनियाल ने फूल से धूप बनाने और दूसरा गुरप्रीत कौर ने मोटो अनाज के उत्पाद तैयार करने के लिए दिया गया। सभी चयनित बुनकरों, हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों को मुख्य विकास अधिकारी ने पुरस्कार वितरण करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजनी रावत नेगी, प्रबंधक अनिल कुमार बलूनी, सहायक प्रबंधक स्वराज गुसाई, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल सहित बुनकर, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी मौजूद थे।

Related post

error: Content is protected !!