Breaking News

विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में उo स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसियन के  प्रतिनिधिमंडल ने खंड /उप शिक्षाधिकारी महोदया से शिष्टाचार भेंट की।

 विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में उo स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसियन के  प्रतिनिधिमंडल ने खंड /उप शिक्षाधिकारी महोदया से शिष्टाचार भेंट की।
Spread the love

विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में उo स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसियन के  प्रतिनिधिमंडल ने खंड /उप शिक्षाधिकारी महोदया से शिष्टाचार भेंट की।

(खंड शिक्षाधिकारी ने विकासखंड के प्राथमिक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 12 मार्च 2025

ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में उo स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसियन/ उoराoप्राथमिक शिक्षक संघ विकासनगर के प्रतिनिधिमंडल ने खंड /उप शिक्षाधिकारी महोदया से शिष्टाचार भेंट की।

खंड शिक्षाधिकारी महोदया द्वारा विकासखंड के प्राथमिक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की तथा आशा व्यक्त की कि संगठन और विभाग बेहतर तालमेल के साथ शिक्षक हित हेतु कार्य करेंगे ।

शिष्ट मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह राय, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, राजेश कुमार सैनी, बलबीर सिंह, मुo इरशाद ,उपमंत्री ब्रह्मपाल ,संगठन मंत्री बाली राम, नारायण दत्त जोशी, नीलम गुलेरिया, प्रचार मंत्री रिजवान हुसैन, भूपेंद्र ,शेखर, दीप्ति, माला, मोनिका काला, लेखाकार महेंद्र पाल, सत्यजीत चौहान, सुरजीत सिंह, प्रताप राणा, उर्मिला डिमरी आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!