जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने किया आईएसबीटी पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण। - Swastik Mail
Breaking News

जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने किया आईएसबीटी पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण।

 जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने किया आईएसबीटी पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण।
Spread the love

जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने किया आईएसबीटी पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण।

(आईएसबीटी पर छोटे हल्के वाहनों के लिए व्यवस्थित कलर कोड पार्किंग तैयार)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार , 01 फरवरी 2025

डीएम सविन बसंल ने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने व छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य गतिमान है जिसकी डीएम स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं, जिनका आज डीएम एवं एसएसपी ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम एवं एसएसपी के पूर्व में संयुक्त निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी पर यातायात प्लान के सुधारीकरण की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आईएसबीटी पर सुधारीकरण कार्य धरातल पर उतारे गए हैं। जल्द ही इन सुविधाओं को जनमानस को विधिवत् समर्पित कर दिया जाएगा।

आईएसबीटी क्षेत्र के बाहर वाहनों द्वारा यात्रियों को बैठाने तथा उतारने से भी यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है, वाहन में यात्रियों को बैठाने व उतारने हेतु स्थल निर्धारित कर दिया गया है। नियमों का पालन न करने वालों के वाहन सीज किये जा रहे तथा बार-बार ऐसा कृत्य करते पाए जाने पर लाईसेंस निलंबित की कार्यवाही की जा रही है।

आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे जंक्शन प्वांईट पर निरंजनपुर मण्डी की तरफ आने वाले ट्रेफिक प्लान में सुधार करते हुए निरंजनपुर मण्डी से दुपहिया एवं चार पहिया हल्के वाहनों को निरंजनपुर मण्डी की तरफ से फ्लाई आवेर के माध्यम से जंक्शन आईएसलैण्ड से कारगी चौक की तरफ संचालित डायवर्ट कर, आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड़ एवं जंक्शन प्वांईट पर यातायात दबाव कम करने का प्रयास किया गया है। वहीं आईएसबीटी प्लाईओवर पर पूर्ण सुरक्षा उपाय करते हुए कारगी की ओर लेफ्टटर्न कर दिया गया है। आईएसबीटी पर 4 पार्किंग कलरकोड में का कार्य पूर्ण हो गया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, नगर मजिस्टेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी शेलैष तिवारी, सहायक संभागीय अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, अधि.अभि.एनएच श्री कर्णवाल कार्मिक उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!