Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

फैन्डस कालोनी, तपोवन रोड, रायपुर देहरादून, स्थित गैस गोदाम पर बड़े ट्रकों से गैस की आपूर्ति प्रतिबन्धित।

 फैन्डस कालोनी, तपोवन रोड, रायपुर देहरादून, स्थित गैस गोदाम पर बड़े ट्रकों से गैस की आपूर्ति प्रतिबन्धित।
Spread the love

फैन्डस कालोनी, तपोवन रोड, रायपुर देहरादून, स्थित गैस गोदाम पर बड़े ट्रकों से गैस की आपूर्ति प्रतिबन्धित।

(जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को की गई थी शिकायत)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

जिलाधिकारी सविन बसंल के जनता दर्शन कार्यक्रम में फैन्डस कालोनी, तपोवन रोड, रायपुर देहरादून के निवासीगणों द्वारा कालोनी अन्दर गैस गोदाम होने शिकायत की गई थी। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

जनहित एवं सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत मै० सहकारी बाजार गैस सेवा, देहरादून के तपोवन रोड़ स्थित गैस गोदाम पर बड़े ट्रकों से गैस की आपूर्ति प्रतिबन्धित की गई है। इण्डेन ऑयल कार्पाेरेशन को विस्फोटक अधिनियम 1884 संगत अधिनियम एवं नियमों का पालन करते हुए सन्दर्भित गैस गोदाम पर तत्काल छोटे ट्रकों (288 गैस सिलेण्डर वाले वाहनों) से ही गैस की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम में 18-01-2025 को जिलाधिकारी सविन बंसल को दिए अपने शिकायती पत्र में शिकायत की गई है कि तपोवन रोड़ फेन्डस कालोनी के अन्दर इण्डेन गैस का गोदाम है, यह उस समय बना था जब यहाँ कोई मकान नहीं थे। परन्तु आज पूरी कालोनी में मकान बन चुके है और यह घनी आबादी बाला क्षेत्र है। यहाँ गैस गोदाम में रोज बदल-बदल कर ट्रक आते हैं जिसमें लगभग 300-400 सिलेण्डर आते हैं और कालोनी के अन्दर मार्ग संकरा होने के कारण किसी ना किसी घर की बाउण्ड्री व छज्जा तोड़कर नुकसान कर रहे हैं। कालोनी के अन्दर इस तरह का गोदाम जिसमें काफी भरे सिलेण्डर रहते है, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

Related post

error: Content is protected !!