Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद पोखरियाल ने की समाचार पत्र विक्रेताओं से मुलाकात।

 कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद पोखरियाल ने की समाचार पत्र विक्रेताओं से मुलाकात।
Spread the love

कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी वीरेंद पोखरियाल ने की समाचार पत्र विक्रेताओं से मुलाकात।

(दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया स्वागत)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 16 जनवरी 2025

अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कांग्रेस से महापौर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल आज सुबह 5.30 बजे पल्टन बाजार समाचार पत्र विक्रेताओं से मुलाकात कर हालचाल जाना।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व समस्त समाचार पत्र विक्रेताओं ने उनका स्वागत किया। सभी ने महापौर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल को फूल माला पहनाकर उनको शुभकामनाएं दी । समाचार पत्र विक्रेताओं ने उन्हें अपनी वस्तुस्थिति से रुबरु करवाया व अपनी कुछ मांगो को लेकर विचार विमर्श किया। महापौर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने उनकी मांगों को यथा संभव पूरी करने का आश्वासन दिया।

महापौर पद के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि जनता सार्थक बदलाव चाहती है क्योकि विकास और स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल बन्दरबाट चली आ रही है। नगर निकाय चुनावों में पिछले 15 साल से बीजेपी का बोर्ड है जिसने केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर गुमराह किया गया है।

उन्होंने कहा की वह दून को हरित बनाएंगे साथ ही वो विकास के लक्ष्य को लेकर व देहरादून में ड्रेनेज की खराब व्यस्था को सही करेंगे और यातायात की बिगड़ी व्यस्था को मजबूत बनायेगे। उन्होंने जनता से जागरूक रह कर सुन्दर दून शिक्षित देहरादून के संकल्प को पूर्ण करने के लिए जनता से वोट और सपोर्ट की अपील की।

आज के कार्यक्रम में (दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह, ललित जोशी, राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, राकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, गौरव, गांधी जी, सतीश जैन, अतुल शर्मा, अनिल सोनी, थापा जी, राजीव बजाज, मुनव्वर जी, मनोज तिवारी, पप्पू भाई आदि अन्य समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!