Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

देहरादून राउंड टेबल 51 ने प्रेमनगर में बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया।

 देहरादून राउंड टेबल 51 ने प्रेमनगर में बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया।
Spread the love

देहरादून राउंड टेबल 51 ने प्रेमनगर में बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाया।

(150 अनाथ और जरूरतमंद लड़कियों के बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 13 जनवरी 2025

देहरादून राउंड टेबल 51 ने बालिका छात्रावास में रहने वाली लड़कियों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। इस परियोजना के तहत चार शौचालय और चार बाथरूम का निर्माण किया जा रहा है। यह कदम इन 150 अनाथ और जरूरतमंद लड़कियों के लिए बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इस परियोजना का उद्घाटन प्रेम नगर स्थित बालिका छात्रावास में किया गया, जिसमें अध्यक्ष गौतम तनेजा, उपाध्यक्ष आयुष वासु और ट्रस्टी नमन मारवाह मौजूद रहे। साथ ही इस परियोजना के ठेकेदार वीके कंस्ट्रक्शन के निदेशक विनीत यादव भी उपस्थित थे। यह प्रयास देहरादून राउंड टेबल 51 की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

देहरादून स्थित बालिका छात्रावास देशभर से आने वाली लड़कियों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल है। यह संस्था इन लड़कियों को रहने की सुविधा के साथ-साथ स्थानीय सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करती है। लेकिन सीमित संसाधनों के कारण यहां कई समस्याएं बनी रहती हैं। इस स्थिति को देखते हुए, देहरादून राउंड टेबल 51 ने इन लड़कियों के लिए सम्मान और आरामदायक जीवन सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया।

राउंड टेबल एक सामाजिक संगठन है, जो समाज पर सीधा और सकारात्मक प्रभाव डालने वाले प्रोजेक्ट्स को कार्यान्वित करता है। इसके सदस्य अपने ही सर्कल में फंड जुटाकर, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ परियोजनाओं को पूरा करते हैं। देहरादून राउंड टेबल 51, राउंड टेबल इंडिया का एक गर्वित अध्याय है, जो सेवा और करुणा की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

यह परियोजना केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की बात नहीं है, बल्कि इन लड़कियों के लिए आशा और उज्जवल भविष्य का निर्माण करने की दिशा में एक कदम है। बेहतर स्वच्छता सुविधाओं के साथ, ये लड़कियां अपनी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

देहरादून राउंड टेबल 51 और वीके कंस्ट्रक्शन मिलकर इन लड़कियों के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं और समाज के अन्य लोगों को भी इस दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!