Breaking News
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी सविन बंसल की उदारता भाव पर गदगद हुए गंगोत्री एनक्लेव वासी।उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राम कृष्ण उनियाल से भेंट की।

 उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राम कृष्ण उनियाल से भेंट की।
Spread the love

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राम कृष्ण उनियाल से भेंट की।

(नव वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित कर दुर्गम में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता की)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार 03 जनवरी 2025

आंग्ल नव वर्ष के सुअवसर पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ /उत्तराखंड प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन देहरादून का एक शिष्ट मण्डल निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्रीमान राम कृष्ण उनियाल और अपर निदेशक महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड देहरादून से जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में कालसी,चकराता के दुर्गम में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में भेंट की और आंग्ल नव वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित भी की।

बैठक में निदेशक महोदय से शीघ्रता से पुनः विद्यालय कोटिकरण हेतु कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया तथा दुर्गम सुगम के 60:40 के अनुपात में पिछले 10 से 12 वर्षों में दुर्गम के 40 के अनुपात में लगातार दुर्गम के ही विद्यालय बंद होने का कारण गिरते दुर्गम के अनुपात को बनाये रखने हेतु डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, विकासनगर में नये दुर्गम के विद्यालय को चयनित करने सहित पूरे कालसी विकासखंड को दुर्गम घोषित करते का आग्रह भी किया गया है, जो कि हर प्रकार से न्यायसंगत भी है। साथ ही पूर्व में दुर्गम में D, E, F श्रेणी में कार्य करने के अंको को भी समाहित करने हेतु सम्बंधितों को निर्देशित करने हेतु कहा गया है।

इसी क्रम में कालसी के कुछ अध्यापकों के धारा 27 के अंतर्गत प्रकरणों पर अपर निदेशक महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड श्रीमान पी. सकलानी से वार्ता पर उनके द्वारा उक्त समस्त शिक्षकों के प्रकरणों पर पूरी गहनता से विचार उपरान्त उचित कार्यवाही हेतु कहा गया है।

उपस्थित शिष्टमण्डल द्वारा दुर्गम में कार्यरत चकराता, कालसी विकासखंड से 10 से 12 वर्षों से अधिक ठहराव वाले समस्त शिक्षकों का सुगम के विद्यालयों में मानक से अधिक और असंगत विषय का अनुरूप समायोजन करने का आदेश निर्गत करने मांग भी की गयी है। इसके साथ ही निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा एवं अपर निदेशक महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड द्वारा उपस्थित शिक्षकों के शिष्टमण्डल को जनपदीय स्तर के समायोजन सहित धारा 27 के अंतर्गत होने वाले स्थानांतरण, नवीन कोटिकरण 60:40 के अनुपात को अनुरक्षण करना, D,E,F दुर्गम के विद्यालयों में की गयी सेवाओं को शिक्षकों के पोर्टल में जोड़ने तथा पारस्परिक स्थानांतरण (जनपदीय तथा अंतर्गत जनपदीय) हेतु प्रस्ताव शासन हेतु प्रेषित करवाने के लिए सम्बंधितों को शीघ्र निर्देश जारी करवाने का आग्रह किया गया, जिसका दोनों ही उच्च अधिकारियों के द्वारा निस्तारण हेतु आग्रह स्वीकार किया गया है।

शिक्षकों के शिष्टमण्डल में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पीताम्बर तोमर, शशांक शर्मा, अरविन्द, अनुराग, कमल सुयाल,अनीता नेगी, अमित शर्मा, तृप्ति देवरानी,मंजू पंत, सरस्वती उनियाल,प्रमिला ममगाई रूचि नेगी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!