Breaking News
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी सविन बंसल की उदारता भाव पर गदगद हुए गंगोत्री एनक्लेव वासी।उत्तराखंड सम्मान सामाजिक सेवा ट्रस्ट ने कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर स्पेशल एपिसोड पुरस्कार राशि जितने वाली उत्तराखंड की एंजल नैथानी को देवभूमि विभूति सम्मान से नवाजा।इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।

भिक्षावृत्ति में लिप्त दस बालकों व एक बालिका को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, IT पार्क से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया।

 भिक्षावृत्ति में लिप्त दस बालकों व एक बालिका को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, IT पार्क से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया।
Spread the love

भिक्षावृत्ति में लिप्त दस बालकों व एक बालिका को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, IT पार्क से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया।

(बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 01 जनवरी 2025

जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 1/1/2025 को भिक्षावृत्ति में लिप्त दस बालकों व एक बालिका को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, IT पार्क से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया।

बच्चों कि GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

नौ बालकों को समर्पण (खुला आश्रय ) एक बालिका व बालक को राजकीय शिशु सदन रखवाया गया।

Related post

error: Content is protected !!